संवाददाता प्रवीन तिवारी
उन्नाव:-ब्लॉक हसनगंज के क्षेत्र में बेसहारा पशुओं पर हो रहा अत्याचार किसानों के खेत में बेसहारा पशु घुसकर फसल को बर्बाद कर देते हैं जिससे क्रोधित होकर किसान बेसहारा पशुओं पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से बेजुबानों को घायल कर देते हैं जिसकी वजह से पशुओं को गंभीर चोटे आ जाती है और पशुओं में कीड़े पड़ जाते हैं तड़प तड़प कर मर भी जाते है।
ऐसी स्थिति रही तो किसान भाइयों के मन में गायों के प्रति द्वेष भाव उत्पन्न होगा जबकि सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है इसलिए शासन प्रशासन से क्षेत्र की जनता निवेदन करती है गौशाला का प्रबंध किया जाए और गायों को संरक्षित किया जाए उनके इलाज के लिए गांव के बीच में एक छोटा सा जानवरो के हॉस्पिटल की व्यवस्था की जाए जिससे उनका उपचार हो सके । कुछ ग्राम सभा में सरकार द्वारा गौशालाओं की व्यवस्था तो की गई थी लेकिन गांव के प्रधानों ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया और ना ही गौशाला में गाय हैं।