संवाददाता जितेंद्र यादव
SGFI फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में u p सेलेक्टर एवं निर्णायक के रूप में निशा सिंह तोमर का चयन
स्कूल नेशनल गेम्स फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 जो की 7 सितंबर से अलीगढ़ में आयोजित किया जा रही है इसमें उन्नाव जनपद की जिला व्यायाम शिक्षिका निशा सिंह तोमर यू पी सेलेक्टर एवं निर्णायक के रूप में चयन हुआ साथ ही हसनगंज ब्लॉक के जिला व्यायाम शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार का अंदर 17 में चयन करता एवं निर्णायक के रूप में चयन हुआ