संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:- प्रमुख सचिव, सहकारिता उ0प्र0 शासन लखनऊ, एवं जनपद के नोडल अधिकारी बी0एल0 मीणा द्वारा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बाढ़ से निपटने की तैयारियों, विकास कार्यक्रमों एवं जिले की कानून व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी।
नोडल अधिकारी द्वारा विभाग-वार विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि अधिकारीगण शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप विकास कार्याें में प्रगति लायें। उन्होने कहा कि दीवाली से पहले प्रत्येक गरीब एवं अन्त्योदय कार्ड धारक को अनाज/राशन उपलब्ध कराना सुुुनिश्चित किया जाए। जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण हेतु कठोर कदम उठाये जाये। पुलिस विभाग आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत फुट पैट्रोलिंग कर त्यौहारों को शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन सामान्य की समस्याओं को प्राथिमकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। उन्होेंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए तथा विद्युत विभाग रोस्टर के मुताबिक सप्लाई देने सुनिश्चित कराए। उन्होंने प्रभारी नगर निकाय एवं डीपीआरओ को सख्त निर्देश दिये कि त्यौहार से पूर्व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी जाए। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को इस आशय से निर्देशित किया कि दीपावली पर्व पर जनपद की प्रत्येक गौशाला में दीपक जलाये जाएं तथा निराश्रित गौवंश पालकों को प्रति पशु 900 रू0 का भुगतान अविलम्ब करा दिया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, ज्वांइट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।