सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।सपा की लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अन्नू टंडन का विगत दो माह से युद्ध स्तर पर जारी जनसंपर्क आज भी जारी रहा जिन्होंने आज विधानसभा बांगरमऊ की नगरपालिका बांगरमऊ, टाउन एरिया गंजमुरादाबाद सहित आस पास के गांवों में जनसंर्क किया तथा उन्नाव को चरागाह बनाने वाले भाजपा सांसद को अबकी बार गंगा पार कराने की मतदाताओं से अपील की है।
जनसंपर्क के दौरान बांगरमऊ तथा गंजमुरादाबाद के अलग-अलग मोहल्लों तथा गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए अन्नू टंडन ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में एक सांसद को इतना अधिकार प्राप्त है वह चाहे तो ज़िले की तस्वीर और लोगो की तकदीर बदल सकता है लेकिन दस साल पहले उन्नाव जहां खड़ा था आज उससे बदतर स्थिति में पंहुच गया, क्योंकि भाजपा सांसद ने इस दौरान कुछ नही किया है ग्रामीण आंचलों की सड़कें ध्वस्त होकर गलियारों से बद्तर स्थिति में पहुंच गई है,2018 से शुरू अमृत पेयजल योजना से आज तक एक भी बूंद पानी जिले के लोगों को नसीब नहीं हुआ उल्टा पाइप लाइन बिछाने के लिए गांवों और शहरों में अब तक हुआ विकास पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, गढ़ा मुक्ति के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट हुई है, भाजपा सांसद ने अपने दस वर्षीय कार्यकाल में एक भी नई सड़क अथवा बड़े पुल का नया निर्माण नहीं कराया है, केवल पूर्व में बनी सड़कों का पुनर्निर्माण करा विकास के धन में जमकर लूट करायी है, और इन लूट काण्डो को समाचार पत्रों ने जमकर छापा है, उन्होंने कहा कि आगामी 13 मई को अपना बहुमूल्य मत समर्थन और सहयोग उसे दें,जो आपके सुख दुःख में बराबर भागीदारी निभाता आ रहा हो, न कि उसे जो उन्नाव को चरागाह मानता हो।।
अन्नू टंडन नेवल जट्टा पुर किलमिलिया पुर नसिरापुर हैबतपुर आदि गांवों में घर घर जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा कहा कि सांसद बनूं या न बनूं लेकिन आपकी सेवा भावना से सेवा करती रहूंगी, इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं, और आगे भी करती रहूंगी लेकिन यदि आपका स्नेह सहयोग और समर्थन मिलने से सांसद पद पर विजय श्री मिलती है तो वादा है कि ज़िले की तस्वीर बदल दूंगी,कम से कम सकरी पुल पुलियों के कारण लगने वाले जाम से सबसे पहले मुक्ति दिलाऊंगी तथा कल्याणी में हर साल आने वाली बाढ़ से मुक्ति के लिए हर संभव कोशिश करूंगी।
भ्रमण के दौरान शशांक शेखर शुक्ला, बदलू खां, राजीव त्रिवेदी, अल्वी, मिश्रा, मुन्ना अल्वी, शैलेन्द्र शुक्ला, बार ऐसोसियेशन अध्यक्ष सुभाष शुक्ला व सत्यपाल गौतम, राम औतार यादव, सरवन यादव, कय्यूम खां, हरदयाल गौतम, राधेलाल निषाद, रवि दीक्षित, कैलाश पाल, मिंटू पाल, बाबू निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।