संवाददाता कोमल गौतम
उन्नाव:- जनपद में दीवाली की तैयारियां शुरू सर्राफा व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक।
त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली गंगा घाट प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेने की बैठक।
उन्नाव में दीपावली की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है। दिवाली को लेकर बाजारों में सड़क किनारे दुकानदार अपनी दुकान सजाने में लगे हुए हैं। अभी तक बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था इस बार पिछले साल के अपेक्षा ज्यादा भीड़ रोड ऊपर देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते कोतवाली गंगा घाट प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने आगामी महापर्व दिवाली को मद्देनजर रखते हुए नगर के सर्राफा व्यापारियों को बुलाकर बैठक की, तथा व्यापारियों से त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने की अपील करते हुए प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश किए। तथा सूचित किया कि किसी तरह की अफवाह फैलाने पर कार्यवाही होगी ।
दीपावली के महा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बैठक कर कई विशेष मुद्दों पर की चर्चा।