उन्नाव

पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषभ तिवारी उन्नाव

उन्नाव-आये दिन शहर में हो रही  ई रिक्शा चोरियों पर रोक लगाने में उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
इसी क्रम में थाना अजगैन पुलिस व एसओजी / सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 07 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।मुखबिर की सूचना पर चमरौली तिराहे से 7 शातिर ई रिक्शा चोर -नादिस उर्फ दानिश पुत्र मुन्ना निवासी सोरबातलाब थाना सफीपुर,रूकसार पत्नी नादि उर्फ दानिश पुत्र मुन्ना निवासी सोरबातलाब थाना सफीपुर, मुन्ना पुत्र मौ० सफी उम्र 26 वर्ष निवासी गोताखोर मोहल्ला शुक्लागंज,सगीर खान पुत्र मिज्जन उम्र 40 वर्ष निवासी तालिब सराय थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव, नूर आलम पुत्र नवी अहमद निवासी तालिब सराय ,सब्बीर पुत्र मिज्जन निवासी तालिब सराय व राजू पुत्र शंकर निवासी मनोहर नगर गोसीया मस्जिद  को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शातिरों के पास से चोरों को 6 ई-रिक्शा,दो अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस, 20 बैटरी,1 मोटरसाइकिल व 7 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान-  नादिस ने बताया कि दिनांक 23.09.2022 को मैं व नूर आलम, सगीर और रूकसार तथा राजू द्वारा मिलकर योजना बनाते हुये एक व्यक्ति का ई-रिक्शा बुक करते हुये घटना कारित करते हुये ई-रिक्शा चुरा लिया था तथा ई-रिक्शा चालक को शराब में डाईजापाम की गोली डालकर बेहोश कर दिया था आगे उक्त ई-रिक्शा को खुद चलाते हुये आगे ले जाकर रमाडा होटल व पर्थ के बीच ई-रिक्शा चालक को बेहोशी हालत में डाल दिया था तथा ई-रिक्शा UP 35 AT 9559 चुरा ले गये थे जिसे आज आपने हमारे कब्जे से बरामद किया है, उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 381/22 धारा 364 भादवि को धारा 328/379/411 भादवि में तरमीम किया गया तथा जामा तलाशी में जो 500 रू0 मिला है वह दिनांक 16.08.2022 को मेरे व सगीर उपरोक्त द्वारा 4000 रूपये एक व्यक्ति को धोखा देकर चोरी कर लिया था जिसमें हम लोगों के हिस्से में दो-दो हजार रूपया मिला था जिसमें से बचा हुआ पैसा 500 रूपया मेरे पास से बरामद हुआ है तथा सगीर ने पूछने पर बताया कि मुझे भी हिस्से में 2000 रूपया मिला था जिसमें से बाकी पैसे खर्च हो गये जो 500 रूपये बचा हुआ मेरे पास से बरामद हुआ है उसी चोरी का पैसा है । यह घटना मैं व सगीर ने मोटर साईकिल TVS की थी जिस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं है, थाना औरास से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि इस सम्बन्ध में थाना औरास में मु0अ0सं0 140 / 22 धारा 420 भादवि पंजीकृत है पूछताछ में नादिस ने बताया कि दिनांक 30.09.2022 को मैं व सगीर मिलकर मलैय्या इण्टर कालेज के सामने सण्डीला रोड औरास से एक अदद ई-रिक्शा को उसके चालक को जहरीला कोल्ड्रिंक पिलाकर चुरा लिया था तथा जिसकी बैटरी भी हम लोगो ने निकाल लिया था जिसे बचने के लिये शब्बीर को दे दिया था, इस घटना के सम्बन्ध में थाना औरास से पूछने पर ज्ञात हुआ कि उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना औरास में मु0अ0सं0 206/22 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत है तथा यह भी बताया कि दिनांक 11.10.2022 को मैं व राजू ने भदनीपुरिया के पास से ई-रिक्शा UP 35 AT 7671 चुराई थी जो बेचने के लिये ले जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया, थाना माखी से जानकारी करने पर इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 284 / 22 धारा 328/379 भादवि पंजीकृत है । राजू उपरोक्त से पूछने पर राजू ने बताया कि मैं व मुन्ना लोगो ने दिनांक 2 / 3.10.2022 की रात में ई-रिक्शा से ग्राम पोनी से एक ई-रिक्शा से बैटरी चुराई थी जिसकी चार अदद बैटरी मेरी ई रिक्शा पर रखी गयी है तथा दो अदद बैटरी भिन्न-भिन्न स्थान से चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 526 / 22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button