उत्तर प्रदेश की राजधानी में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है इसके साथ ही सभी युवा नेता भी अपनी अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं ।
इसी बीच फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड से पार्षद प्रत्याशी व समाजसेवी रवि गांधी ने अपना संकल्प पत्र जारी करके राजनीतिक गलियारों में बड़े जोर शोर से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी, श्री गांधी के संकल्प पत्र में बहुत सारी लोक लुभावन एवं जनहित कार्यों की फेहरिश्त देखने को मिली और सबसे खास बात यह है कि जितने भी वादे घोषणा पत्र में किए गए ,इन सभी की तत्काल आवश्यकता फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में है क्यूंकि य़ह क्षेत्र विकास योजना से बहुत दूर है और इस बार क्षेत्र में परिवर्तन की लहर भी देखने को मिल रही है और साथ ही रवि गांधी को समाजिक संगठनों, किसान संगठनों एवं व्यापार मंडल के संगठनों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है इससे य़ह प्रतीत होता है कि आगामी चुनावों में रवि गांधी सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में खुद को प्रस्तुत करेंगे, संकल्प पत्र प्रस्तुति करण के अवसर पर अजीत पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद भा.कि. यू., रविशंकर मिश्रा एडवोकेट, अनुज गुप्ता एडवोकेट, मुकुंद त्रिपाठी, मोहम्मद सईद, रामचंद्र मिश्रा, मनीष पटेल, के. के. शुक्ला एडवोकेट, मुकेश सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, प्रकाश सिंह, ब्रजनंदन सिंह, यादव सफदर भाई, अमन सिंह, अमरनाथ शुक्ला, नितिन अवस्थी, नितिन शर्मा, शिवम शर्मा, संदीप गुप्ता आदि वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे यह उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि फैजुल्लागंज के चुनाव में इस बार रवि गांधी का पलड़ा सबसे भारी है आगे देखना यह होगा की जनता के विश्वास को वोटों में तब्दील करने की क्षमता और इस मौके को भुनाने का सबसे सटीक तरीका किस प्रत्याशी के पास होगा!!
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला