संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव- थाना दही पुलिस द्वारा २०हजार रुपए का इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह उ0नि0 विशेष कुमार यादव उ0नि0 विशेष कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा सर्विलांस टीम की सहायता से थाना दही द्वारा २० हजार रुपए के पुरूस्कार घोषित अभियुक्त आदेश पुत्र जगन्नाथ 34 वर्ष निवासी गाजी खेड़ा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव अन्नपूर्णा मंदिर के सामने लखनऊ कानपुर हाईवे से गिरफ्तार किया।
आरोपी पर मु0अ0सं0 192/19 धारा 147/323/506/406/420/467/4 68/471 मामला दर्ज था।इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए आरोपी पर 20 हजार का इनाम रखा था।