अयोध्या । कुमारगंज के हनुमान मंदिर का ये मामला है। 35 साल के युवक की हत्या उस वक्त हुई जब वो देर रात बगल के हनुमान मंदिर में सो रहा था। मृतक अमेठी के शिवरतन गंज क्षेत्र का रहने वाला था। पिछले दो महीने से वो अपने मामा के घर पर रह रहा था। पंकज रोज रात खाना खाने के बाद मंदिर में चला जाता था। रविवार की सुबह उसके मामा के घर के लोग मंदिर परिसर में गए थे पंकज का शव खून से लथपथ पाया गया। उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया था। उस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक मंदिर में शो रहा था पंकज शुक्ल अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस अब हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। कुमार गंज थाना के भुआपुर गांव में हनुमान मंदिर परिसर में सो रहे पंकज शुक्ला की हत्या की जानकारी परिजनों को रविवार सुबह हुई। पुलिस अब हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि पंकज की हत्या गर्दन काट कर क्यों की गई