
अयोध्या। विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम स्थित ‘पुष्प वाटिका’ में पर्यावरण संरक्षण की भावना के तहत पवित्र त्रिवेणी — पीपल, बरगद तथा नीम के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बताया गया कि ये वृक्ष न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में सहायक हैं, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत पूजनीय माने जाते हैं। पीपल, बरगद और नीम के वृक्ष जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य का प्रतीक हैं।
आयोजकों ने जनपदवासियों से अपील की कि वे भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाएं, जिससे भविष्य की पीढ़ी को स्वच्छ और हरित धरा मिल सके। पौधरोपण से जुड़े इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को पुनः सबके समक्ष प्रस्तुत किया।