
अयोध्या। श्री अयोध्या धाम में 13वें सरयू जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर प्रभु श्री राम की अत्यंत प्रिय देवनदी माँ सरयू जी का अभिषेक एवं सूक्ष्म आरती का विधिपूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माँ सरयू की महिमा का गुणगान करते हुए जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने नदियों को स्वच्छ, अविरल और निर्मल बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नदियां देश की आत्मा हैं और जीवन की धमनियां हैं, जिनके संरक्षण में सभी नागरिकों की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी निहित है।

सरयू मइया की जय के जयघोष के बीच अभिषेक और आरती सम्पन्न हुई, जो न केवल धार्मिक आस्था का परिचायक थी, बल्कि जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश भी प्रदान करती है। इस आयोजन ने जनमानस में नदियों की महत्ता को पुनः स्थापित करते हुए स्वच्छ और हरित पर्यावरण के निर्माण का संदेश दिया।



