दिल्ली । सादिक नगर में एक नाले से बोरे के अंदर एलएलबी के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी पहचान 22 साल के यश रस्तोगी के तौर पर हुई है जो 26 जून से लापता था। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि तीन युवकों आलीशान, सलीम और शावेज को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
मृतक के परिवार के अनुसार, यश 26 जून की शाम करीब 4 बजे स्कूटी से घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने यश की मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब तीनों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि यश ने कथित तौर पर इन लड़कों का एक वीडियो बनाया था। वह इन लोगों को कथित तौर पर ब्लैक्मैल कर रहा था वह कथित तौर पर एक समलैंगिक ऐप से जुड़ा था और पुलिस के अनुसार लगातार उन्हें पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। यश ने कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करके 40,000 रुपये हासिल किए थे। वह और अधिक पैसे की मांग कर रहा था
शावेज ने यश को लिसाड़ी गेट इलाके में बुलाया, जहां उसने आलीशान की मदद से तीखी बहस के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। बाद में सलीम की मदद से उसके शव को बोरे में लपेटकर नाले में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार आईपीसी की धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा, ‘मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।’