स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ लगातार चर्चा में है। यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है।अगर बात करे इस शो के बारे में तो इस शो में प्रतिभागियों को काफी अजीबो-गरीब टास्क दिए जाते हैं।
इस शो के कई प्रोमो आ चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दे कि इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी प्रतिभागियों के साथ केपटाउन में इसकी शूटिंग कर रहे हैं।
हर बार की तरह इस बार भी टीवी जगत के मशहूर सेलेब्स इस शो में नजर आने वाले हैं।खतरों के खिलाड़ी के पिछले सीजन में अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी की कमाई काफी चर्चित रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में 10 लाख रुपये प्रति सप्ताह मिल रहे थे। जिनकी जगह इस बार जन्नत ज़ुबैर लेती दिखेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के इस सीजन में जन्नत जुबैर को सबसे ज्यादा फीस मिल रही है जो क 18 लाख प्रति एपिसोड है ।