-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
सेक्टर जे आशियाना निकट बंगला बाजार में राम कथा मैदान में सिंगापुर एयरलाइंस कार्निवल सितंबर से ही चल रहा है। इस मेले की विशेषता यह है कि इसमें बच्चों के लिए बहुत कुछ है। गेट के फ्रंट कॉर्नर साइड पर ही हवाई जहाज का एक विशालकाय मॉडल है जिस पर सिंगापुर एयरलाइंस लिखा हुआ है और बच्चों को मॉडल- प्लेन के अंदर जाने की सुविधा है। बच्चों की ट्रेन और झूले उपलब्ध है जिसमें बच्चे आनंद उठाते हैं। एक बड़ा सा स्काई व्हील लगा हुआ है जिस पर लोग -बड़े बूढ़े बच्चे आदि सभी झूलते हैं और रोमांचित होते हैं। फिश टनल बच्चों के लिए यहां का विशेष आकर्षण है । लकड़ी के फर्नीचर का विशाल संग्रह है जो सस्ते और सुन्दर हैं । घरेलू सामान की दुकानों के अतिरिक्त फूड स्टॉल भी लगे हुए हैं।
सिंगापुर एयरलाइंस कार्निवल के संचालक ज्वाला रणजीत सिंह मुंबई से है और उन्होंने बताया कि कार्निवल दीपावली तक चलेगा अगर प्रशासन से अनुमति मिली तो कुछ आगे भी बढ़ सकता है।