लखनऊ से अयोध्या के बीच ट्रेन का सफर अब और भी जल्दी पूरा होगा केवल डेढ़ घंटे में अयोध्या तक का सफर पूरा हो सकेगा और वही अभी यह समय लगभग 2 से 3 घंटे लग जाते है सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा बोलीं मल्हौर से बाराबंकी के बीच नई लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है ।
साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का काम भी जारी है। निरीक्षण में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षित रेल यात्रा और समयबद्ध ट्रेनों के संचालन पर जोर दिया गया। मौके पर डीआरएम सुरेश कुमार सपरा समेत आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस बीच सभी व्यवस्थाओं और मानकों को परखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। रेलवे बोर्ड सदस्य ने निरीक्षण के दौरान अयोध्या का मास्टर प्लान भी देखा। अगले साल मार्च तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का लक्ष्य पूरा करने के बाबत निर्देश दिए गए