-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
काशीराम स्मृति उपवन आशियाना के मेला ग्राउंड में प्रगति भारत महोत्सव 2024 हुआ आज से प्रारंभ। श्रीमती नम्रता पाठक धर्मपत्नी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज शाम को दीप जलाकर महोत्सव का उद्घाटन किया। श्रीमती पाठक ने कहा कि यह महोत्सव दीपावली के समय में प्रारंभ हो रहा है जिसमें हम लोग इस मेले से तमाम ऐसे सामान ले सकते हैं जो बाहर बाजारों में नहीं मिलते है।
दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम का आरंभ श्रीगणेश वन्दना से हुआ। लोकगीत, लोक नृत्य एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
महोत्सव संयोजक समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनपी सिंह ने माननीय नम्रता पाठक के आगमन का धन्यवाद देते हुए जानकारी दी कि महोत्सव 2024 आयोजन का चौथा वर्ष है। मेले मे ओडीओपी के स्टॉल तो लगेंगे ही साथ में मल्टीनेशनल कंपनियों के भी स्टॉल लगाये जा रहे हैं। फूड स्टॉल भी होंगे जिसमें तमाम प्रकार की डिशेज उपलब्ध रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नई प्रतिभाओं को भी अवसर मिलेगा। बच्चों के लिए भी बहुत कुछ उपलब्ध रहेगा।