संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ के (पूर्व) क्षेत्र में थाना ठाकुरगंज पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
10,3,23, की रात्रि समय 21, बजे अभि0 जमाल खां पुत्र खालिद खां नि0 गढ़ी कला कस्बा व थाना शाहाबाद जिला हरदोई उम्र 31 वर्ष को इमली वाली मस्जिद लाल कालोनी थाना ठाकुरगंज लखनऊ से गिरफ्तार किया।अभि0 द्वारा पूर्व में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करना व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर स0,681,22,धारा,376,323,506, भादवि पंजीकृत किया। इसी क्रम में,(पूर्व) डीसीपी एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विकास राय नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।