उन्नाव।।दो शातिर लुटरों से हुई पुलिस की मुठभेड़,एक लुटेरे के पैर में लगी गोली, एक भागने में रहा कामयाब।29 नवंबर को लूट की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस ने रखा था गिरफ्तारी के लिए25 हजार का इनाम।
आज सोमवार दिनांक 23.12.2024 को सुबह समय करीब 05.00 बजे थाना बिहार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना बिहार क्षेत्रान्तर्गत पाटन धमनीखेड़ा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक काले कलर की पल्सर बाइक को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर दो लोग सवार थे तभी उक्त दोनो बाइक सवार युवको द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई, आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसमे एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है व उसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया है।
घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा सौशय्या अस्पताल बीघापुर में भर्ती कराया गया है। जिसकी पहचान सूरज सिंह पुत्र लल्लन सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम रनागढ़ी थाना माखी जनपद उन्नाव के रुप में हुई है। पूछताछ में सूरज सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.11.2024 को थाना बिहार क्षेत्रान्तर्गत देवारा नहर पुल के पास दम्पति से हुई लूट की घटना में वह अपने एक अन्य साथी के साथ शामिल था। जिसके सन्दर्भ में थाना बिहार पर मु0अ0स0 298/24 धारा 309 (4) बीएनएस बनाम पल्सर सवार दो अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था। जिसमें उन्नाव पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों के ऊपर 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ स्थल से सूरज उपरोक्त के पास से एक पल्सर बाइक काले कलर की, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस, व लूट का सामान बरामद हुआ है। जिन्हे कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।