जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना माखी पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहल फुसला कर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 22.12.2024 को उ0नि0 शमीम खां मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 361/24 धारा 137 (2)/87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र सतीश कोरी निवासी ग्राम बेहटा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को रऊकरना तिराहा से गिरफ्तार किया गया।