उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 372 बोतल अंग्रेजी शराब, 120 पौवा अंग्रेजी शराब व तस्करी मे प्रयोग की जाने वाली दो गाड़ियां बरामद

जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 372 बोतल अंग्रेजी शराब, 120 पौवा अंग्रेजी शराब व तस्करी मे प्रयोग की जाने वाली दो गाड़ियां बरामद किया गया।

बता दें दिनांक 22.12.2024 को थाना हसनगंज पुलिस के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन मटरिया टोल के अण्डर पास से स्कार्पियो गाडी (आगे की नंबर प्लेट UP 78 CA 6229 व पीछे की तरफ HR 26 FF 3834) व किया सेल्टास गाडी (आगे की तरफ नं0 DL 14 CE 8420 व पीछे की तरफ UP78 CA 6229) को रोका गया तथा दोनो गाडियो की तलाशी ली गयी तो दोनों गाड़ियों में हरियाणा की अबैध अंग्रेजी शराब लदी हुई पाई गई। स्कार्पियो चालक रवीन्दर पुत्र कृष्ण निवासी 680/25 राम नगर थाना सोनीपत सिटी जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र 25 वर्ष व किया सेल्टास कार चालक मनदीप कुमार सिंह पुत्र रामचन्दर सिंह निवासी ग्राम बावडगांव थाना बडौदा जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 23 वर्ष को मौके से पुलिस हिरासत में लिया गया। स्कार्पियो कार से 108 बोतल रायल चैलेंजर्स, 174 बोतल रायल स्टैग अग्रेजी शराब हरियाणा स्टेट ब्रान्ड बरामद हुई तथा कियासेल्टास से 90 ओल्ड मोन्क, 120 पौवा रायल ग्रीन अग्रेजी शराब हरियाणा स्टेट ब्रान्ड बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग मिलकर हरियाणा से कम रेट में अंग्रेजी शराब खरीदकर बिहार में शराब प्रतिबन्धित होने के कारण उच्च दामों में बेचते है जिससे हम लोगो को काफी लाभ होता है। हम लोग काफी दिनो से यह काम कर रहे है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 315/24 धारा 319(2),318(4),338,336(3), 340 बीएनएस व धारा 60/63/72 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button