संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 11,3,23, को थाना स्थानीय पर स0,056,23, धारा,376,323,506,भादवि 3/4, पास्को एक्ट थाना दुबग्गा लखनऊ से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1 मो शाहिद पुत्र इकबाल की गिरफ्तारी हेतु बसंत कुंज में दबिश दी गई तो घर में मौजूद नहीं मिला। मुखबिर के जरिये ज्ञात हुआ कि मो शाहिद उपरोक्त जागर्स पार्क की तरफ गया है। मुखबिर सूचना मिली तुरन्त पुलिस बल गठित कर मुखबिर ने बताया पार्क के गेट के पास खड़ा व्यक्ति ही मो शाहिद है। पुलिस वालों ने चारों तरफ घेर कर पकड़ लिया नाम पता पूछा तो अपना नाम मो शाहिद पुत्र इकबाल नि0 मान0,43/11, बसंत कुंज लखनऊ उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह लगातार अपराधियों पर शिकंजा कश्ते नजर आ रहे हैं।
इस क्रम (दक्षिण) में पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह की नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।