सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सदर क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे के पास एन.सी.सी ग्राउंड में रखी लकड़ी के ढेर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देख मौजूदा लोगो ने इसकी सूचना दमकर विभाग और पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंच कर दमकर की दो गाडियो ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया। फ़ायर एफ.एस.ओ शिव राम यादव ने बताया कि आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है अनुमान ये लगाया जा रहा है कि किसी की लापरवाही रही होगी बीड़ी सिगरेट धूम्र पान कर के डाला गया है, जिसके द्वारा ये आग लगी होगी। फिलहाल किसी की जान हानि की कोई समस्या नही है। सफलता पूर्वक आग पर काबू पा लिया गया है।