सचिन पाण्डेय
उन्नाव। रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार महिला थाना से 5 परामर्श केन्द्र से 4, थाना अचलगंज से 3, थाना दही, थाना अजगैन व थाना फतेहपुर चौरासी से 2-2 थाना आसीवन, थाना गंगाघाट व थाना बांगरमऊ से 1-1 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे अमर पाल सिंह, यतीन्द्र नाथ मिश्रा, साबिहा उमर, डा० शशी रंजना अग्निहोत्री, डा० एस. के पाण्डे बांगरमऊ हेल्प हेस्क से अबसार अली खांन एंव डा सगीर अहमद खांन, सरला श्रीवास्तव एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी राजबहादुर सिंह, भागीरथी, मिथलेश वर्मा, गुड़िया, माण्डवी सिंह, दीक्षित यादव, उपासना, संगीता नेगी, मीनू, नीतू सिकरवार, सोनम, पूजा यादव, अंशू रानी, साधना देवी, अंजुला त्रिपाठी, रोशनी कुमारी व मीनू सोलंकी का विशेष योगदान रहा।