सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अस्पताल से दवा लेकर वापस घर लौट रही महिला को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गई। सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने हंगामा काटा। पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन परिवार वालो को देकर समझा बुझा कर शांत कराया। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गोकुल पुर गांव की रहने वाली गंगा देई (60) पत्नी सुरेश चंद्र पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। पास के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने के बाद वापस घर लौट रही थीं। टोल प्लाजा के आगे विपरीत साइड से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।सूचना पर मृतका के बेटे सुकेश (20) और अंकुश (19) मौके पर पहुंचे। वहीं अजगैन कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा और नवाबगंज चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही बाइक और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया की तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।