थाना प्रभारी नवाब अहमद लगातार क्षेत्र में अपराधियो पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना काकोरी पुलिस टीम चेकिंग के दौरान मामूर थे कि, मुखबिर की सूचना पर हरदोई रोड से आयशा हास्पिटल की तरफ जाने वाले रास्ते पर 1 शातिर आरोपी गुड्डू उर्फ अमित निवासी ग्राम सकरा थाना काकोरी लखनऊ को हवाएं तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया, गिरफ्तार कर हाथ लगी सफलता प्राप्त हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना काकोरी निरीक्षक नवाब अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,