थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद की कार्यवाही से अपराधियों क्षेत्र छोड़ने पर हुआ मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान अमीनाबाद चौराहे पर मामूर थे कि, मुखबिर की सूचना पर नियामतूल्ला रोड कूड़ा घर के पास से आरोपी समीर उर्फ़ बांसुरी निवासी पत्थर वाली गली पुन्नू का मकान मशकगंज थाना वजीरगंज लखनऊ, कब्जे से 1 बुलेट व 1 पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,