ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। खेत की रखवाली करने गये किसान ने मचान से लटक कर जान दी । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा।
अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव अमरसस के मजरा शोभाखेडा निवासी राकेश सोमवार की रात करीब 8.30 बजे खेतो में जानवरो की रखवाली को गया था। राकेश खेत में बने मचान से गमछे के सहारे लटक गया। आसपास के खेतो के लोगो ने जब देखा तो तुरन्त राकेश के घर वालो को घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलने पर घर में हाहाकार मच गया। बेटा नीरज व गांव के लोग खेत पहुंच कर राकेश को फंदे से उतार कर तुरन्त सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर तत्काल पहुंच पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक राकेश के चार बेटे नीरज, नीरू, मुकेश , नितेश व एक बेटी गुड़िया है। सभी अविवाहित है।
बच्चो व पत्नी पर से राकेश का साया उठ जाने से सभी का रो रो कर बुरा हाल है। राकेश के नाम छह बिस्वा मात्र जमीन है उसी में सब्जी बोकर परिवार का भरण पोषण करता था।