संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।दरगाह अजमेर शरीफ के प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें ‘उर्स-ए-मुबारक’ पर रविवार को शहर के दादा मिया चौराहे पर लंगर का अयोजन किया गया। कमेटी के लोग ने लंगर में आए सभी धर्मो के लोगो को भोजन कराया। लंगर में आए हुए लोगो को फल व मिठाईयां भी वितरित की गई। हजारों की संख्या में आए लोग ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
आपको बताते चले सूफी संत ख्वाजा अजमेर की पुण्यतिथि पर उर्स मनाया जाता है।हिंदू और मुसलमानों में समान रूप से वंदनीय हैं और देश-दुनिया की सीमाओं से परे जाकर लोग उनकी दरगाह पर हाजिरी लगाते हैं।ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग चादरपोशी करते हैं।देशभर के लोग वहां पहुंचकर अपनी-अपनी दुआएं मांगते हैं।राजनेता से लेकर अभिनेता और हर क्षेत्र से जुड़े लोग चादरपोशी करते हैं। इस अवसर पर कमेटी के शहनवाज, सैफ, अमन, सादाब, सोनू राजा आदि लोग मौजूद रहे।