संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। खंड स्नातक व खंड शिक्षक चुनाव की मतगणना ITI पांडु नगर में गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। एक हॉल में 14 टेबल में वोटों की गिनती होगी। 51 फीसदी वरीयता वाला प्रत्याशी विजेता बनेगा। रात तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है। तीनों जिलों की मतगणना कानपुर में होगी। आप को बता दे मतगणना की तैय्यारीया पूरी कर ली गई है। आईटीआई पांडु नगर में कड़े सुरक्षा घेरे में मतगणना होगी।
स्नातक व शिक्षक दोनों चुनाव की मतगणना अलग-अलग हॉल में होगी। एक हॉल में 16 टेबल लगाई जाएंगी। इसमें से 14 टेबल में मतगणना होगी। बाकी एक-एक टेबल प्रेक्षक और आरओ के लिए होगी। मतगणना को देखते हुए दो फरवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मतगणना खत्म होने तक दुकानें बंद रहेगी। वहीं मतगणना स्थल के अंदर तक मोबाइल लाने पर रोक रहेगी। मतगणना के अंदर जाने वाले स्टाफ का पास बनवाया जाएगा। जिसको देख कर अंदर जाने दिया जाएगा।