संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/मियाँगंज। आसीवन स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए प्रसिद्ध शूफ़ी शन्त गुदड़ी हक शाह बाबा की दरगाह पर मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर भाईचारे की मिशाल पेश करते हुवे खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दू मुस्लिम दोनों वर्ग के लोगों ने खिचड़ी खाकर पर्व मनाया दरगाह के सज्जादानशींन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी ने सभी को खिचड़ी तकसीम कर कहा की यही हमारे भारत की सभ्यता है इस अवसर पर पूर्व मंत्री आर एस कुशवाहा,अनवर रहमान जिलानी सफ़वी,समाजसेवी शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा,फैशल रहमान सफ़वी,ज़ैद रहमान सफ़वी,अजीम सफ़वी,अरबाब सफ़वी,ईंट व्यवसाई मनोज गुप्ता,ईंट व्यवसाई स्वामी दयाल गुप्ता,पूर्व प्रधान सरोज सैनी,सन्दीप सिंह सेंगर,प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी,प्रधान शलाम कुरैसी,प्रधान प्रतिनिधि वेद त्रिवेदी,दयाराम सिंह बाबा,रामशंकर सिंह,डॉ राजू अंसारी,किशोरी लाल,राजू प्रजापति,चौ० नीरज दुबे,अमित अंकज,चौ० निशान्त,ओम जी मिश्रा,डिम्पल गुप्ता,जित्तन गुप्ता,विकास सैनी,राजबहादुर अमीन,पूर्व प्रधान राजाराम,जगदीश यादव,माहेआलम,अजय,विजय,करन,सोने सिंह,नासिर खान,अर्पणा,आलोक,रानी,मो० जमाल,शीबू सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।