संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात शार्ट सर्किट से लगी आग से गृहस्थी जलकर खाक हो गई तथा एक पशु की जलकर मौत हो गई वही गृहस्थी बचाने में गृहस्वामिनी झुलस गई।
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैंता के मजरा रज्जबखेड़ा निवासी बाबू पुत्र नन्हू के घर बीती रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से घर के छप्पर समेत गृहस्थी का काफी सामान जलकर राख हो गया तथा आग से झुलस कर एक बकरे की मौत हो गई।घर में लगी आग से गृहस्थी बचाने में बाबू की पत्नी चंपा भी काफी झुलस गई। आग की सूचना पर गांव पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल सुमित अवस्थी ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया।