संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में कैण्ट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। राजधानी लखनऊ के (पूर्व) इलाक़े थाना चिनहट के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 16,1,23 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन तलाश वांछित छुइयापुरवा चौकी के पीछे रोड़ पर बने डिवाइडर लखनऊ से समय 12,10 बजे सरॊफा व्यापारी के घर के अन्दर की घटना को अंजाम देने वाला शातिर वांछित अभियुक्त राजू पेन्टर पुत्र चन्द्रदेव नि0 ग्राम तिहा थाना चोरी चोरा जनपद गोरखपुर हालपता शेखनटोला मंडियां थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 38 वर्ष।स0,750, धारा,392,411, भादवि पंजीकृत किया। थाना चिनहट प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने थाने की कमान संभाली है। वही अपराधियों के हौसले हुए पस्त। गिरफ्तार कर के हाथ लगी बड़ी सफ़लता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है,और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में। डीसीपी ह्रदेश कुमार, एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास, एसीपी अभय प्रताप मल्ल, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, इसी क्रम में थाना चिनहट प्रभारी निरीक्षक आलोक राव नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।