संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में वज़ीरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना वज़ीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 9,1,23 को थाना स्थानीय पर स0,349,22, धारा,380,457,411, भादवि व स0,352,22, धारा,379,511,427, भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त आशीष यादव पुत्र राजेश उर्फ दिलीप यादव नि0 बछरावां सब्जी मंडी शिवगढ़ रोड थाना बछरावां जिला रायबरेली हाल पता नाना का मकान माटिऺन पुरवा जियामऊ थाना गौतमपल्ली लखनऊ को समय 10,50 बजे रात्रि में कारित करते समय गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने थाने की कमान संभाली है। वहीं अपराधियों के हौसले हुए पस्त। पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है,और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में डा एस ,डीसीपी चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, इसी क्रम में थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।