वाराणसी।।आठ वर्षीय बच्ची के हत्यारे को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली,रेप के प्रयास में विफल रहने के बाद की थी मासूम की हत्या।आरोपी इरशाद को मुठभेड़ में लगी गोली।फंसता देख आरोपी ने की थी पुलिस पर फायरिंग।मामला वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र का।
बता दें वाराणसी में बुधवार 25 दिसंबर को करीब10 बजे बहादुर पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास आठ वर्षीय मासूम बच्ची का शव बंद बोरे में मिला था। बच्ची के नग्न अवस्था में थी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घटना को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्ची की स्थिति को देखकर तत्काल जांच शुरू की गई।फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। रामनगर थाना पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। शव मिलने और हत्या मामले का खुलासा होने के बाद रामनगर पुलिस व एसओजी टीम ने तुरंत घटना की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पूरी घटना खुलकर सामने आई। बच्ची के घर के पास रहने वाले इरशाद ने उसकी रेकी की। उसे अगवा कर रेप का प्रयास किया। सीसीटीवी में दिखा है कि रेप के प्रयास में सफल न होने पर उसने बच्ची के सिर को पत्थर से कुचल दिया। बच्ची की हत्या करने के बाद उसने शव को बोरे में भरकर प्राइमरी स्कूल में फेंक दिया।उसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी में लगी हुई थी।
आरोपी ने पुलिस पर की फायर पुलिस को इरशाद के लोकेशन की खुफिया जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी को घेरा। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस एनकाउंटर में इरशाद के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।