संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखन बसाऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में। आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 9,1,23, को थाना गुडंबा पुलिस बल के साथ तलाश वांछित वारंटी में थे कि तभी अवध मोड़ की तरफ से कृष्ण पुरवा की तरफ आते हुए दो व्यक्ति हाथ में झोले में कुछ सामान लिये हुए दिखाई दिए हम पुलिस को देखकर अचानक दोनो व्यक्ति मुड़कर वापस जाने लगे। वहीं खड़े थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने दोनों व्यक्ति लम्बे कदम से चलने लगे थाना प्रभारी ने देखकर पुलिस टीम के साथ दौड़ा कर पकड़ लिया। भागने का कारण पूछा तो साहब हमारे झोले में गांजा था। नाम पूछा गया तो अपना नाम सौरभ मौर्य पुत्र रामविलास मौर्या नि0 वादा पोस्ट गोयला थाना चिनहट लखनऊ उम्र 21 वर्ष बताया दूसरे इंद्रजीत सिंह पुत्र रामदयाल यादव नि0 सिसवारा पोस्टर घेरीदेवा बाराबंकी उम्र 22 वर्ष बताया। उनके कब्जे 1200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। थाना स्थानीय पर स0,8,23,स0,9,23, धारा,8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किय। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।