ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।नगर के निरंतर विकास के दृष्टिगत कार्य कर रही नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा के द्वारा पुनः नगर वासियों को एक नई सौगात दी।इस विशेष अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता भी उपस्थित रहे।नगर के सर्वांगीण विकास के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने वार्ड सं.18 पी०डी० नगर की सबसे व्यस्त सड़क व नगर के प्रमुख मार्गों में से एक जो की विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त एवं जलभराव होने के कारण आम जनमानस और स्कूली विद्यार्थियों के आवागमन की समस्याओं का मुख्य कारण बनी थी।
जिसे प्राथमिकता देते हुए उन्नाव नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा जी ने संज्ञान लेकर “भव्य शिखा हॉस्पिटल से सेंट लारेंस स्कूल के पास चौराहे तक” इंटरलॉकिंग सड़क जिसकी लंबाई 370 मीटर है और सेंट लारेंस स्कूल के गेट नं.3 से डॉ.हसीन अहमद के क्लिनिक तक” नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क जिसकी लंबाई 70 मीटर है का ससमय निर्माण कराकर सदर विधायक पंकज गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति में लोकार्पण कर सम्मानित क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।
नगरवासियो ने की प्रशंसा इस दौरान क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष का माहौल था।निरंतर नगर के विकास कार्यों को गति दे रही उन्नाव नगर पालिका अध्यक्षा की कार्यशैली की प्रशंसा की।
साथ ही वार्डवासियों द्वारा वहां उन्नाव नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा और अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू से अन्य समस्याओं को अवगत कराया गया जिनके निस्तारण हेतु नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया।
तत्पश्चात अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू ने पी०डी० नगर स्थित मनोरंजन पार्क की वर्तमान स्थित का अवलोकन किया।
साथ ही पी०डी० नगर सेक्टर सी में चल रहे शहर के दूसरे सबसे बड़े पार्क अटल उपवन:वेस्ट टू वंडर के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर सम्बन्धित को ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बीजेपी नेता सुनील तिवारी, गौरव शुक्ला ,इंदु प्रकाश अवस्थी ,ज्ञानेंद्र सिंह ,ब्रजराज भदौरिया ,विवेक तिवारी ,अनूप सिंह ,आर ०एस०मिश्रा , सुशील शुक्ला ,अन्नू ठाकुर सहित हमारी सम्मानित मातृशक्तियां उपस्थित रही।