उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

हर्षोल्लास एवं शांति से मनाया गया क्रिसमस पर्व, अनुयायियों ने हजरतगंज स्थित कैथेड्रल में कैंडल जलाकर प्रभु यीशु से प्रार्थना की।

-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता

लखनऊ: 25 दिसंबर

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई धर्म को मानने वाले और अन्य तमाम श्रद्धालुओं ने प्रभु ईसा मसीह को याद किया। लोगों ने चर्च में जाकर प्रभु ईसा मसीह से प्रार्थना की और अपनी गलतियों के लिए प्रभु से क्षमा याचना भी की।

हजरतगंज स्थित कैथ्रेडल में सुबह लोगों ने चर्च में जाकर प्रार्थना की और अपने अपराधों और गलतियों के लिए प्रभु से क्षमा याचना की। आज दिनभर हजरतगंज और आसपास काफी भीड़-भाड़ रही और लोगों का आना-जाना सुचारू रूप से चलता रहे इसलिए पुलिस अधिकारियों ने   कैथेड्रल के सामने की मुख्य सड़क को गाड़ियों के लिए बंद कर दिया था। बाद में सड़क रात में लगभग 10:00 बजे गाड़ियों के आवागमन के लिए  खोली  गयी।

कुछ स्त्री पुरुष और बच्चे  सांता क्लास की  लाल टोपी लगाकर इधर-उधर घूमते रहे और खरीदारी करते रहे साथ ही खान-पान भी किया। रात लगभग 12:00 बजे तक हजरतगंज में लोग चहल कदमी  करते हुए नजर आए। कैथेड्रल के सामने और सभी चौराहों पर भी पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद बनी रही तथा बराबर उद्घोषणा भी करते रहे की चर्च के सामने ज्यादा भीड़ न लगाएं और अपनी श्रद्धानुसार दर्शन करें ,प्रार्थना करें और कैंडल जलाएं लेकिन दूसरों को भी अवसर दें इसलिए ज्यादा देर न रुके।

Rakesh Kumar Srivastava

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button