संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जनपद के कोतवाली क्षेत्र गंगाघाट में युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही। घटनास्थल पर एएसपी व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महेश खेड़ा गांव के पास पीपरखेड़ा में आजाद मार्ग रोड किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का अधजला शव कपड़े से लिपटा हुआ मिला। राहगीरों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार व सीओ ने शव की पहचान करने का प्रयास किया। शव अधिक जल जाने के कारण पहचान नही हो सकी। घटना स्थल पर पहुंचे एसपी व सीओ ने निरक्षण किया। सीओ ने बताया शव कही बाहर से लाकर फेका गया है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव अधिक जल जाने के कारण शिनाख्त नही हो सकी। शव की शिनाख्त कराने को सभी प्रयास किये जा रहे हैं। उसकी फोटो आसपास के थानों व जिलों में भेजी जा रही है। जल्द ही शिनाख्त कराकर कार्रवाई की जाएगी।