संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की सप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के टर्न आउट का अवलोकन किया गया।
तथा बेहतर टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई।
परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक क्षमता विकसित करने हेतु दौड़ लगाई गई तथा एक रुपता तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए टोली वार ड्रिल करवाई गई।
एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के उपयोग तथा उसके बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रीति सार निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए।
परेड में क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार सिंह एवं प्रीति सार निरीक्षक राजकुमार मिश्रा तथा विभिन्न थानों कार्यालय शाखाओं एवं पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी शामिल हुए।