संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 06 जनवरी 2023 एवं 07 जनवरी 2023 को अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की 117 वी जयन्ती के आयोजन पर ग्राम बदरका उन्नाव में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 06 कम्पनियाॅं, 725 रिक्त पदो पर चयन हेतु साक्षात्कार करेंगी। इच्छुक पुरूष/महिला अभ्यर्थी जो 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हैं तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा-10 से स्नातक तक है सेवायोजन की साइट पर लागिन करने के बाद पंजीकरण कर प्रतिभाग कर सकते हेैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के पटल सहायक से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।