संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। तहसील सदर अंतर्गत अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी सदर सुश्री नूपुर गोयल द्वारा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल से मौके की जांच कराई गई।
मौके की जांच में एक जेसीबी बिना नंबर प्लेट के ग्राम देवारा खुर्द के गाटा संख्या 2 में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नाम दर्ज है, में खनन करते पाया गया। मौके पर खनन के संबंध में कोई अनुमति न होने के कारण वहां मौजूद एक जेसीबी व एक डंपर (खाली) को 04 जनवरी 2023 की शाम 4 बजे थाना गंगा घाट की सुपुर्दगी में दिया गया। तदोपरांत प्राप्त सूचना पर खनन अधिकारी द्वारा जेसीबी को अवैध खनन के जुर्म में थाना गंगा घाट में सीज किया गया है। इस दौरान एक डंपर भी पकड़ा गया है। डंपर में कोई उपखनिज नहीं होने के कारण खनन की कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।