उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जन चौपाल में डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कहा एक भी पात्र लाभार्थी योजनाओ से न होने पाए वंचित

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।शासकीय योजनाओं का सही ढंग से क्रियावन्यन कर सर्वांगीण विकास एवं समाज के अतिंम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को सुगमता से पहुॅचाने तथा ग्रामीण जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तहसील बीघापुर के विकास खण्ड सुमेरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत आकमपुर में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जन चौपाल आयोजित की गयी।
ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण, पीएम आवास, मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्र, ऑपरेशन कायाकल्प, पेयजलापूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन, निःशुल्क बोरिंग, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन वितरण, पशु टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान,परिषदीय विद्यालयों में यूनीफाॅर्म, स्वेटर एवं किताबों का वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, मिड-डे मील आदि योजनाओं का सत्यापन करते हुए ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं गयीं।इस अवसर पर डीएम द्वारा किसान हित में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक हेतु एपी वाइस फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड तथा पटेल किसान सेवा समिति को एक-एक ट्रैक्टर्स, 14 छोटे बच्चों को बेबी किट्स, पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प के 8 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।इस दौरान मौके पर ही पेंशन, गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड आदि के पात्र पुरूष व महिलाओं के आवेदन कराए गए तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित कराया जाए।एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अविवादित वरासतों के प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि जिन लोगों की वरासत व करेक्शन सम्बन्धी प्रकरण लंबित हैं, इन प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा गांव में गौशाला संचालित कराए जाने की अपील की गयी ताकि अन्ना पशुओं से फसलों को बचाया जा सके।इसको लेकर डीएम ने कहा कि गांव में गौशाला तथा खेल के मैदान हेतु भूमि का चिन्हाकन कर लिया गया है।किसानों की समस्या को देखते हुए गांव में जल्द ही गौशाला को संचालित कराया जाएगा।ग्राम चौपाल में एडीएम (वि/रा) नरेन्द्र सिंह, डीडीओ संजय पांडेय, सीवीओ डॉ अनिल पांडेय, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र सिंह, बीएसए संजय तिवारी, डीएसओ रामेश्वर प्रसाद, डीपीओ रेनू यादव, सूचना सहायक राम प्रकाश वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।ग्राम चौपाल में एडीएम (वि/रा) नरेन्द्र सिंह, डीडीओ संजय पांडेय, सीवीओ डॉ अनिल पांडेय, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र सिंह, बीएसए संजय तिवारी, डीएसओ रामेश्वर प्रसाद, डीपीओ रेनू यादव, सूचना सहायक राम प्रकाश वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button