संवाददाता प्रज्जवल कुमार
उन्नाव। बस ने मोटर साइकिल में मारी जोरदार टक्कर। बाइक सवार पुरुष व महीला की मौत। चालक व बस को पुलिस ने लिया कब्जे में। मामला अजगैन थाना क्षेत्र का।
अजगैन थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ढाबा के सामने लखनऊ कानपुर मार्ग पर सोमवार शाम करीब 6.20 पर एक बस न0 MP-09FA-9959 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर एक मोटर साइकिल UP-35AG-0769 में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सवार युवक सत्यम उर्फ गुल्टू पुत्र राम सहाय रैदास निवासी नौगवा थाना पुरवा उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष मौके पर मृत्यु हो गई तथा महिला सुशीला पुत्री मोहन निवासी चमरौली थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को गम्भीर रूप से घायल हो गई पुलिस ने पहुंच कर घायल महीला को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी नवाबगंज भेजा।जहा इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। अजगैन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस व चालक को कब्जे में ले लिए है।