उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी ,अलीगंज, लखनऊ में आज दिनांक 20- 12-2022 को अपराहन 3:00 बजे से अंतरशाखीय “बाल गायन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में बाल निकुंज स्कूल एंड कॉलेजस की चारों शाखाओं से कक्षा 9 और कक्षा 11 से चयनित 10,10 बच्चों की 1,1 गायक मंडली प्रतिभा प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया था। इस प्रकार कुल 8 बाल गायक समूहों के 80 बच्चों ने अपनी -अपनी गायन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर, दर्शकों का मन मोह लिया ।
जिसमें बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज बिंग के कक्षा 9 की गीत प्रस्तुति “भर दो झोली मेरे या मोहम्मद ” कव्वाली पेश कर दर्शकों को भावाविभोर कर दिया और सेकेंडरी ग्रुप का प्रथम पुरस्कार जीतने में सफल रहा ।वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की हायर सेकेंडरी ग्रुप की गायक टीम की प्रस्तुति “हम बंगाली ,हम पंजाबी ,हम आसाम निवासी हैं, लेकिन इससे पहले हम सब भारतवासी हैं” पर सभी दर्शक भावुक हो उठे। और प्रथम पुरस्कार जीतने में सफल रहा ।
इसी प्रकार बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की दोनों ग्रुपों की टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही, तथा तृतीय पुरस्कार बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी एवं बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग ने जीता ,जबकि बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की दोनों टीमों को सांत्वना पुरस्कार पर ही संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कालेज प्रबंध निदेशक श्री एचएन जयसवाल जी द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के प्रसिद्ध संगीतज्ञ श्री अयाज खान जी द्वारा निर्विवाद रूप से सभी प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किया गया ।
इस अवसर पर कॉलेज के कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य इंचार्ज, शिक्षक एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।।