संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। मंगलवार को जगन्नाथ शाह मेमोरियल इंटर कॉलेज में यातायात जागरुकता व मिशन शक्ति के संदर्भ में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस अधीक्षक उन्नाव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह, यातायात प्रभारी अरविंद पांडे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता संबंधी नियमों, साइबर क्राइम से बचाव एवं महिलाओं/ बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन व पुलिस के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदान की गई। कॉलेज के प्रबंधक गोविंद गुप्ता सह प्रबंधक मदन गुप्ता व कॉलेज की प्राचार्या रिंकू गुप्ता ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ।