उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।
इसकी झलक एस आर इंटरनेशनल परिसर में चल रहे एस. आर. ग्लोबल स्कूल के कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ में प्रतिदिन देखने को मिल रही है। प्रतिभा निखार के इस कार्यक्रम में मंगलवार को पहले सत्र में मॉन्ट और केजी के नन्हे-मुन्हे कलाकारों ने बड़े और छोटे जानवरों तथा सजीव और निर्जीव वस्तुओं का परिचय बड़ी ही मनोहारी प्रस्तुति से कराते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जहाँ एक ओर तीसरी के बच्चों ने समाज में आवश्यक परिवर्तनों की ओर ध्यान खींचते हुए समाजिक क्रांति का उद्घोष किया तो वहीं दूसरी ओर पाँचवी के प्रतिभाशाली बच्चों ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा आयोग के महत्व को दर्शाते हुए बाल सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता पर बल दिया।
इसके साथ-साथ दिन की अंतिम प्रस्तुति में छठवीं के बच्चों ने हमारे जीवन और प्राकृतिक सन्तुलन के लिए वन की महत्ता को दर्शाती हुई हृदयस्पर्शी नाट्य प्रस्तुति दी तथा लोगों का वनों को बचाने और पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य, पवन सिंह चौहान के साथ एसआर ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य सीके ओझा, उपप्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक, एसआर इंटरनेशनल स्कूल श्रीमती मोनिका तिवारी, एकैडमिक इंचार्ज दीपक सिंह तथा कोऑर्डिनेटर्स गीता मेहता, पल्लवी उपाध्याय, साधना सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।।