संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव।आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा विकास भवन सभागार में उन्नाव जनपद में कराए जा रहे 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल निगम (ग्रामीण/शहरी), लोक निर्माण विभाग, यूपीएससीएल, सीएनडीएस, पर्यटन, आवास विकास आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस मौके पर उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समस्त कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कराए जाएं। उन्होने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन अधूरे कार्य, जो धनाभाव के कारण रूके हैं। उनके सम्बन्ध मे शासन से पत्राचार कर धन आवंटित करायें। जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे
उन्होने निर्देशित किया है कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको तुरन्त हैण्डओवर कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।