संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव।आबकारी विभाग व थाना मौरावां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही व आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उन्नाव जिलाधिकारी व उन्नाव पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मे आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र-4 पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध ग्राम छोटी गौरी व जनवारन खेड़ा थाना मौरावां में एक दबिश देते हुए दो अभियुक्ताओ को 110 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही लगभग 600 किलो महुआ लहन व 2 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।
पकड़ी गईं अभियुक्त में दोनो महिलाए है।
पुलिस के द्वारा दोनो महिलाओं के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है और जेल भेज दिया गया है।