संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आधिकारियों का प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह द्वारा प्रोजेक्टर व पी पी टी के माध्यम से उनके दायित्वों की विधिवत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि एक निर्वाचक, एक पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार का ही प्रस्तावक बन सकता है, किंतु अलग-अलग पदों के लिए वह प्रस्तावक बन सकता है। अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु उम्मीदवार की न्यून्तम आयु क्रमशः 30 वर्ष एवं 21 वर्ष होगी। सभी पदों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री तहसील मुख्यालयों से की जाएगी। नामांकन पत्रों की प्राप्ति आरओ/एआरओ द्वारा तथा उनकी जाँच का कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि व समय पर किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया की नियुक्त सभी आरओ/एआरओ अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता एवं सावधानी पूर्वक करें। निर्वाचन कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की शंका समाधान हेतु प्रशिक्षण टीम से कभी भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय , जिला प्रशिक्षण अधिकारी देवेश सचान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वी के श्रीवास्तव, प्रोजेक्टर संचालक दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।