उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

अजगर देख मचा हड़कम,लोगो ने फन कुचल कर ले ली जान

संवाददाता कोमल

उन्नाव।अजगर देख लोगो मे मचा हड़कंप।वन विभाग की टीम पहुँचने से पहले लोगो मे फन कुचल कर मार डाला।गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पोनी में अजगर देख लोगों में मचा हड़कंप।कुछ इलाकाई संवेदनहीन लोगों ने फन कुचलकर अजगर की ली जान।
कोतवाली क्षेत्र गंगा घाट के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोनी में पानी की टंकी के बगल में एक सूअर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जहां उन्होंने देखा कि लगभग 8 फीट का एक अजगर सूअर को अपने पास में जकड़े हुए था किसी तरह से लोगों ने उस सूअर को उसके बंधन से आजाद कराया मगर तब तक वह मृत हो चुका था जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग से संपर्क साधा जहां से उन्हें 2 घंटे बाद मौके पर आने की बात कही गई। इसी बीच कुछ इलाकाई लोगों ने संवेदनहीनता के चलते लाठी-डंडों ईंट पत्थरों से अजगर के फन को कुचल दिया जिससे अजगर की मृत्यु हो गई। अगर वन विभाग की टीम समय से मौके पर पहुंच जाती तो उस निरीह अजगर की जान बचाई जा सकती थी।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button